10th, 12th Board Exam Results 2020: इन राज्यों के 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ सकता है इसी सप्ताह
छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट इस सप्ताह हो सकते हैं जारी.
10th, 12th Board Exam Results 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते देश के सभी बोर्डों की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. कुछ बोर्डों ने 10वीं और 12वीं या फिर केवल 10वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुछ अन्य बोर्डों की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह घोषित होने वाले हैं. कुछ बोर्ड ने तो 10वीं, 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है या फिर आवश्यक विषयों की ही परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है.
गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अनलॉक-1 के तहत अभी कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएगें. राजस्थान बोर्ड के 10वीं कक्षा के दो पेपर आयोजित किये जाने हैं जिसमें 29 जून को सोशल साइंस का पेपर और 30 जून को मैथमेटिक्स का पेपर आयोजित किया जाना है. सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित किये जानें हैं. यहाँ पर उन बोर्डों के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिए जा रहें हैं जिनके 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किये जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट: पूरा शेड्यूल
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवा ली गई है. जिन पेपरों की परीक्षाएं नहीं हो पायी हैं उनके पेपरों के अंक इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 मई तक पूरा करवा लिया गया था. अब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह कभी भी (20 जून) जारी किया जा सकता है. रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक साईट पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 के देखें लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से करने जा रहा है. ये परीक्षाएं केवल सुबह के शिफ्ट में आयोजित की जाएँगी. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जायेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 जून और 30 जून को आयोजित की जाएगी . इसके बाद इन पेंडिंग परीक्षाओं का मूल्यांकन करवाकर रिजल्ट जारी किया जायेगा.
झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं. झारखंड बोर्ड कि मैट्रिक परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई थी और मैट्रिक के अंतिम पेपर संस्कृत विषय की परीक्षा 28 मार्च को हुई. कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट जून माह में घोषित होने की संभावना है.
तमिलनाडु, पुद्दुचेरी 10वीं कक्षा की परीक्षा
तमिलनाडु सरकार ने 10वीं की परीक्षा लिए बगैर स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इसका कारण कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का बढ़ना है. इसके बाद पुद्दुचेरी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षा न लेने और उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी के भूगोल की परीक्षा रद्द कर दी है. अबे अन्य पांच विषयों के आधार पर इस विषय में अंक देने का फैसला लिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI