10th Result 2022: आंध्र प्रदेश में 10वीं में महज 64 फीसदी बच्चे पास, जानें देश के अन्य राज्यों में हुई परीक्षाओं में क्या रहा हाल
10th Result 2022 Declared: असम के 10वीं के रिजल्ट को देखें तो कुल 4,05,582 उम्मीदवारों में 2,29,131 प्रत्याशी सफल हुए.
10th Result 2022 Declared: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी BSEAP ने 6 जून, 2022 को 10वीं बोर्ड AP SSC Result 2022 जारी किया. इस रिजल्ट के अनुसार 10वीं परीक्षा के लिए कुल 316820 लड़के उपस्थित हुए थे, जिनमें से 202821 लड़कों ने परीक्षा पास किया है. जबकि एग्जाम में कुल 299085 लड़कियां शामिल हुई थीं, जिनमें से 211460 लड़कियों ने परीक्षा पास किया. यानी बोर्ड के इस एग्जाम में 64.02 प्रतिशत लड़कें और 70.07 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में कुछ 615908 में से कुल 414285 छात्रों ने एपी एसएससी या कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है.
असम में 6.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
आंध्र प्रदेश के अलावा असम SEBA HSLC Result 2022 यानी असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी दसवीं की बोर्ड रिजल्ट जारी किया है. असम के 10वीं के रिजल्ट को देखें तो कुल 4,05,582 उम्मीदवारों में 2,29,131 प्रत्याशी सफल हुए. जिसका मतलब है कि 10वीं की परीक्षा में 56.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. आधिकारियों के अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लड़कों का प्रतिशत 58.80 रहा जबकि 54.49 लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा पास की है.
गुजरात में 65.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास
गुजरात में भी कल यानी 6 जून को सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने GSEB SSC कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की गई. अधिकारियों से मिली जानकारी गुजरात बोर्ड 10वीं में कुल 65.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
महाराष्ट्र यूपी में आने वाला है रिजल्ट
इसके अलावा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल यानी 8 जून दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा mh12.abpmajha.com, mahresult.nic.in, msbshse.co.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. तुरंत बाद महाराष्ट्र 12वीं टॉपर्स 2022 की भी घोषणा की जाएगी. वहीं 9 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलताॉ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI