UPSC Final Result 2021 Topper:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण पाने वालों में से 23 उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2021 में कामयाब हुए हैं. वहीं प्रथम रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के RCA की छात्रा हैं. जिन्होंने पहला स्थान हासिल कर जामिया का नाम रौशन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला, चौथे नंबर पर एश्वर्य वर्मा, पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी ने हासिल किया है.


200 से अधिक सिविल सर्वेंट दिए जामिया ने 
वहीं 2010 में अपनी स्थापना के बाद से आरसीए, जेएमआई ने 200 से अधिक सिविल सर्वेंट तैयार किए हैं. इसमें यूपीएससी की परीक्षाओं के माध्यम से आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरटीएस आदि शामिल हैं. इसके अलावा, स्टेट लेवल की सिविल सेवाओं में एसडीएम और डीएसपी के रूप में अफसर दिए हैं. वहीं असिस्टेंट कमांडेंट (सीएपीएफ), आईबी, असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोविडेंट फंड) और बैंक पी.ओ. भी बड़ी संख्या में इस कोचिंग से निकले हैं. 


ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर



  • पहला स्थान - श्रुति शर्मा

  • दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल

  • तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला

  • चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा

  • पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी

  • छठा स्थान - यक्ष चौधरी

  • सातवां स्थान - सम्यक एस जैन

  • आठवां स्थान - इशिता राठी

  • नौवां स्थान - प्रीतम कुमार

  • दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा


जानें इस साल कितने उम्मीदवार हुए हैं सिलेक्ट 
इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की  सिलेक्ट किया गया  है. इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और  एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें:


JMI Admissions 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई 


DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI