Karnataka 12th Result: डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन आज 14 जुलाई को 2nd PUC यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 12वीं का रिजल्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किया जायेगा. कर्नाटक बोर्ड ने ऐलान किया है कि 12वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को सुबह 11:30 बजे जारी किए जाएंगे. ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 बजे अपलोड किया जायेगा. परन्तु इसके पहले स्टूडेंट्स SMS के जरिए अपने रिजल्ट 11.30 बजे से चेक कर सकेंगें. जो स्टूडेंट्स कर्नाटक सेकंड प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट karresults.nic.in और सुविधा पोर्टल result.bspucpa.com पर चेक कर सकेंगे.


पहले इस समय जारी होना था कर्नाटक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट


इससे पहले कर्नाटक सेकंड पीयूसी और एसएसएलसी का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में जारी करने का ऐलान किया गया था. इसकी घोषणा कर्नाटक राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षामंत्री एस सुरेश कुमार ने की थी. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि कर्नाटक एसएसएलसी के रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बाद में शिक्षामंत्री एस सुरेश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सेकंड पीयूसी का रिजल्ट  20 जुलाई के आसपास जारी किए जाएंगे


सेकंड पीयूसी में हुए इतने स्टूडेंट्स शामिल


इस साल यानी 2020 में कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा (12वीं परीक्षा) में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. कर्नाटक बोर्ड के 12वीं {सेकंड पीयूसी } की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और यह परीक्षा 23 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थीं लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण इस परीक्षा को बीच में स्थगित कर देना पड़ा था. जिसके कारण अंग्रेजी का पेपर बाद में कराना पड़ा. अंग्रेजी का पेपर 23 मार्च 2020 को होना जो बाद में 18 जून 2020 को आयोजित किया गया.


आपको बता दें कि कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट पहले ही 4 मई 2020 को जारी किया जा चुका है. उम्मीद है कि कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम 20 जुलाई के आसपास जारी किया जाये.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI