UP Board 10th & 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 10वीं & 12वीं परीक्षा की करीब 90% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है.बताया जा रहा है कि इस माह के अंत तक शेष कापियों को भी चेक कर लिया जाएगा. ऐसे में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी में तेजी आ गई है तथा परिषद् भी 10वी &12वीं के नतीजों को जल्द से जल्द जारी करने के प्रयास में लग गई है. इन स्थितियों के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल जून के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

विदित हो कि सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया था कि 23 मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में से 19 जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं का, ऑरेंज जोन के 36 जिलों में से 19 जिलों की और रेड जोन के एक जिले की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का मूल्यांकन कब होगा खत्म

ग्रीन जोन के जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से शुरू हुआ था. उसे 25 मई 2020 तक ख़त्म करने की योजना थी. वहीँ ऑरेंज जोन में 12 मई से और रेड जोन में 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ. इसके पहले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मई के अंत तक बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन पूरा हो जायेगा. तथा जून में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

विदित है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की करीब 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में 281 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 पर एक नजर

वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट  80.07 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 70.06 प्रतिशत रहा. वर्ष 2018 की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई थी और इंटरमीडिएट में  2.37 की कमी हुई थी. यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा को गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट परीक्षा को तनु तोमर ने टॉप किया था.

विदित हो कि वर्ष 2020 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होने थे. परन्तु कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते देश के सभी बोर्ड बंद थे. इस लिए इसमें काफी देरी हो गई है. उम्मीद है कि जून तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के नतीजे घोषित किये जाएँ.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI