HPBoSE 12th Result 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 93.91 प्रतिशत स्टूडेंट 12वीं में सफल हुए हैं. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक साइट hpbose.org पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. बता दें कि हिमाचल बोर्ड के द्वारा बारहवीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था.


साल 2021 में कुल 92.77 प्रतिशत छात्रों ने एचपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी. जिसके मुकाबले इस बार का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा. इस बार पास प्रतिशत 93.91 रहा. हिमाचल बोर्ड के द्वारा बारहवीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 87 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


यहां देखें टॉपर लिस्ट 
साइंस स्ट्रीम में हमीरपुर के लंबलु निवासी क्षितिज सपुत्र गगन कुमार ने हासिल किया पहला स्थान हासिल किया है 500 में से 493 अंक प्राप्त की है. आर्ट्स स्ट्रीम में बिलासपुर की वाणी गौतम सपुत्री मनमोहन गौतम ने पहला स्थान हासिल किया है. 500 अंक में 494 अंक हासिल की है. 


इस बार सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी 
इस बार के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है. टॉप टेन छात्राएं सरकारी स्कूलों की हैं. बानी गौतम तीनों स्ट्रीम में टॉपर रही है. वाणी गौतम को 500 में से 494 अंक मिले हैं. बानी बिलासपुर की रहने वाली हैं. स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड एग्जाम के रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत होगी. इसलिए स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड साथ रखें.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI