AFCAT 1 परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, ऑनलाइन करें चेक
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) वन एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो वे, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं
AFCAT 1 Result 2020 Declared: इंडियन एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) वन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.afcat.cdac.in. यहां से वे अपना परिणाम डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर एएफसीएटी वन परीक्षा का रिजल्ट जरूरी सूचनाएं देकर पा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एएफसीएटी वन परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए 249 वैकेंसीज़ के लिये वायु सेना कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया था.
ऐसे देखें परिणाम –
एएफसीएटी वन परीक्षा का परिणाम देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जायें. यहां होमपेज पर कैंडिडेट लॉगिन टैब के अंडर उस लिंक पर जायें जिस पर लिखा हो, AFCAT 01/2020 – Cycle. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा. इसके बाद आपसे जो भी जरूरी जानकारियां जैसे ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि मांगी जा रही हों, वे सब सही-सही और सटीक डाल दें. इतना करते ही आपका एएफसीएटी वन परीक्षा का परिणाम दिख जायेगा. रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड करके एक प्रिंट जरूर निकाल लें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह इंडियन एयरफोर्स का एक बहुत ही प्रतिष्ठित एग्जाम है जो देशभर के विभिन्न केंद्रों पर लिया गया था. भारी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. चूंकि काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने यह एग्जाम दिया था, इसलिये परिणाम देखने वालों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है. ऐसे में अगर वेबसाइट धीमी काम करे तो घबरायें नहीं और संयम रखें. थोड़ी देर बाद साइट खुद-ब-खुद सही काम करने लगेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI