Indian Airforce ने जारी किया कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
AFCAT 2022: भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
AFCAT 2022 Result Declared: इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसे परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) ने इस परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 अगस्त 2022 को किया था. परीक्षा की अवधि दो घंटे 45 मिनट थी. IAF में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी में कमीशन अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का स्कोर कार्ड एग्जाम और इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है.
गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग
आईएएफ (IAF) द्वारा जारी मार्किंग स्कीम के तहत हर सही जवाब के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे. वहीं, गलत जवाब पर 1 नंबर कटा जाएगा. ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फ्लाइंग ब्रांच कंप्यूटर आधारित पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) में सफल होने वाले उम्मीदवारों का भारतीय वायु सेना के अलग-अलग पद पर नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार AFCAT 2022 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- अब उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर नतीजे प्रदर्शित होंगे
- उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें
ये भी पढ़ें-
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI