All India Bar Examination XV Result Declared 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-XV) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जो स्टूडेंट्स AIBE-XV परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट संबंधी आधिकारिक नोटिस जो कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, के मुताबिक ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के नतीजे मार्च, 2021 के चौथे सप्ताह में जारी किए जाने थे. जो कि 30 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया है. ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को खुद का रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV, का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए देश भर के 50 शहरों में कुल 140 केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब 1,20,000 कैंडिडेट्स (एडवोकेट) ने अपनी पूरी तैयारी के साथ यह परीक्षा दी थी. AIBE-XV परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया गया था, जिसमें कुल 100 प्रश्न शामिल थे.
आपको को बतादें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक अन्य नोटिस में यह रिजल्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी करने की बात कही गई थी. परन्तु काउंसिल ने एक दूसरी नोटिस जारी कर रिजल्ट घोषित करने की तारीख को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया था.
AIBE-XV के नतीजे ऐसे करें चेक
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स काउंसिल की प्राधिकृत ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें, जिसका लिंक allindiabarexamination.com है. इसके होमपेज पर मौजूद AIBE-XV रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया टैब खुल जाएगा. इस नए टैब पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट बटन पर करशर रखकर क्लिक करें. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. कैंडिडेट्स अपनी इच्छानुसार अपने रिजल्ट को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI