AIIMS INI CET 2022 July Session Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET 2022) जुलाई सत्र के लिए 14 मई 2022 को नतीजे जारी कर दिए हैं.  INI CET 2022 जुलाई सत्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) CBT परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी.


इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई-सीईटी) ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के द्वारा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे कोर्स में प्रवेश मिलता है.  जिन अभ्यर्थियों ने एम्स द्वारा आयोजित इस लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्हें अब काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. लेकिन इसको लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


एम्स आईएनआई सीईटी 2022 इस प्रकार करें रिजल्ट चेक



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2 : इसके बाद होम पेज पर “INI-CET जुलाई 2022 सत्र में योग्य उम्मीदवारों की सूची” के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगा.

  • चरण 4: इसके बाद अपना परिणाम चेक करें.

  • चरण 5: अब उम्मीदवार भविष्य के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 6: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ का प्रिंट आउट निकलवा लें.  


​​CSL Recruitment 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन


​​Indian Railway Recruitment: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI