AIIMS INI SS 2023 Result: एम्स आईएनआई एसएस का रिजल्ट कल, ऐसे कर पाएंगे चेक
AIIMS INI SS 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कल आईएनआई एसएस के नतीजे जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.
AIIMS INI SS 2023 Result Tomorrow: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) कल इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी (Institute of National Importance Super Specialty) का रिजल्ट घोषित कर सकता है. परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी देख पाएंगे.
एम्स आईएनआई एसएस परीक्षा (AIIMS INI SS 2023 Exam) का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया गया था. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित हुई थी. कोर्स में प्रवेश 1 जुलाई से शुरू होगा और दाखिले की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 होगी. रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.
क्यों होती है एम्स आईएनआई एसएस परीक्षा
एम्स आईएनआई एसएस प्रवेश परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो चिकित्सा शिक्षा के लिए आईएनआई में डीएम, एम.सीएच, और एमडी अस्पताल प्रशासन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. जिसमें श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, पीजीआईएमईआर, निम्हान्स और एआईआईएस शामिल हैं.
AIIMS INI SS 2023 Result: ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर उपलब्ध शैक्षणिक पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब एक नया पेज दिखाई देगा जहां आवेदकों को एम्स आईएनआईएसएस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 4: फिर से एक नया पेज दिखाई देगा जहां एम्स आईएनआईएसएस रिजल्ट 2023 लिंक उपलब्ध होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- JMI Recruitment 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया ने निकाली बम्पर पद पर भर्ती, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI