AIIMS NORCET 2022: AIIMS New Delhi ने जारी किए नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के परिणाम
AIIMS NORCET 2022 Result: एम्स नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.
AIIMS NORCET 2022 Result Out: जो उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) के नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है, एम्स नई दिल्ली ने इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
एम्स (AIIMS) ने इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड (CBT) में किया था. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीईटी)-2022 में प्रोविजनल तौर पर योग्य उम्मीदवारों की योग्यता-वार सूची जारी की है। नर्सिंग अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 11 सितंबर 2022 को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 19854 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. जिनमें से 12279 महिला उम्मीदवार हैं और 7575 पुरुष उम्मीदवार हैं।
“NORCET रैंक का उपयोग सभी एम्स / 04 केंद्र सरकार में नर्सिंग अधिकारी (ग्रुप बी पदों) के पद पर सीधी भर्ती के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार मिलेगा. सभी योग्य उम्मीदवारों का फाइनल चयन ऑनलाइन एलोकेशन द्वारा किया जाएगा।
AIIMS NORCET 2022: ये हैं कट ऑफ मार्क्स
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस 88.4221828
- ओबीसी 79.1559850
- एससी/एसटी 68.5860777
- यूआर (पीडब्लूबीडी 81.2156270)
- ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी 70.0234449)
- एससी (पीडब्लूबीडी 58.8641294)
- एसटी (पीडब्लूडी) 62.0017967
AIIMS NORCET 2022: इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार ‘Nursing Officer’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 5: उम्मीदवार अब रिजल्ट लिंक ‘Result of the Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) - 2022’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.
Government Jobs 2022: सरकारी नौकरियों की आई बहार, इस राज्य में हजारों पद पर निकली भर्तियां
Bihar DST में निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI