AILET Result 2023: ऑल इंडिया लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे घोषित, काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी, यहां करें चेक
AILET Result 2023 Declared: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक, यहां देखें पूरा प्रॉसेस.
AILET Result & Counselling Schedule 2023: लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लॉ एडमिशन टेस्ट यानी एआईएलईटी 2023 (AILET Result) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएलयू दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - nationallawuniversitydelhi.in. रिजल्ट के साथ ही काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसे देखने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इतने कैंडिडेट्स का नाम है मेरिट लिस्ट में
एआईएलईटी 2023 परीक्षा के नतीजे पीडीएफ फाइल के रूप में हैं. इसमें उन कैंडिडेट्स के रोल नंबर और मार्क्स दिए हैं जिन्होंने मेरिट लिस्ट में जगह बना ली है. नतीजे देखकर पता चलता है कि मेरिट लिस्ट में कुल 15454 कैंडिडेट्स के नाम प्रकाशित हुए हैं. ये भी जान लें कि एडमिशन ऑल इंडिया रैंक के बेसिस पर दिया जाएगा.
कब से शुरू होगी काउंसलिंग
नतीजे घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग की बारी है. इस कोर्स में (बीए एलएलबी) में कुल 123 सीटें हैं. वहीं एलएलएम में कुल 81 सीटें हैं. जहां तक काउंसलिंग की बात है तो इसका ऑनलाइन शेड्यूल बताता है कि काउंसलिंग 20 से 26 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.
आंसर-की भी हुई है जारी
एआईएलईटी परिणाम के साथ, बीए एलएलबी, एलएमएम और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए एआईएलईटी फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है. पीएचडी कार्यक्रम के लिए एआईएलईटी - 2023 रिजल्ट की घोषणा की तिथि अलग से रिलीज की जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी in पर.
- यहां होमपेज पर AILET 2023 नाम का रिजल्ट लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI