AISSEE Result 2021: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, जानें कब आयेगा रिजल्ट
Sainik Schools Entrance Exam AISSEE Result 2021: एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम {All India Sainik Schools Entrance Exam 2021} की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते है.
![AISSEE Result 2021: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, जानें कब आयेगा रिजल्ट AISSEE 2021 Final Answer Key Released at aissee.nta.nic.in check Sainik School Entrance Exam Result Date Update AISSEE Result 2021: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, जानें कब आयेगा रिजल्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19030032/beoexam18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sainik Schools Entrance Exam AISSEE Final Answer Key 2021: देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम 2021 (All India Sainik Schools Entrance Exam) की फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है. यह आंसर की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in और nta.ac.in पर एक पीडीएफ फाइल में अपलोड कर दी गई है. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर की सभी भाषों में, जिनमें परीक्षा आयोजित की गई थी, जारी की गई है. उत्तर कुंजी सभी सीरीजों -A, B, C और D में उपलब्ध है.
ऐसे में वे सभी छात्र जो 7 और 14 फरवरी, 2021 को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, अब आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट संबंधी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि फाइनल आंसर-की के आधार पर ही सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. हालांकि इसके लिए एनटीए ने कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की है. परन्तु AISSEE- 2021 रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा.
स्टूडेंट्स चाहें तो वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
AISSEE 2021 Final Answer Key- डायरेक्ट लिंक
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़,रिजल्ट जारी होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जो स्टूडेंट्स मेडिकल में फिट होंगें, उन स्टूडेंट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट {कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं के लिए अलग –अलग} संबंधित स्कूलों को निर्धारित तिथि पर अपनी वेबसाइट पर अंतिम मेरिट सूची जारी करनी होगी.
उल्लेखनीय है कि एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम 2021, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए 7 फरवरी और 14 फरवरी को आयोजित की थी. NTA द्वारा आयोजित AISSEE परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में दाखिला दिया जाता है. सैनिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय है. यह स्कूल नेशनल डिफेंस एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और अन्य अकादमियों के लिए छात्रों को तैयार करते हैं. इस साल भारत सरकार ने सभी सैनिक स्कूलों के कक्षा 6 वीं में लड़कियों के प्रवेश की अनुमति दे दी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)