AISSEE Result 2023: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
AISSEE Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से कर लें डाउनलोड.
AISSEE Result 2023 Declared By NTA: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aissee.nta.nic.in. कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जाकर स्कोर चेक कर सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही सैनिक स्कूल के क्लास 6वीं और 9वीं में एडमिशन ले सकते हैं.
इस तारीख पर हुई थी परीक्षा
एनटीए एआईएसएसईई परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 के दिन किया गया था जिसके नतीजे अब जारी किए गए हैं. एनटीए इसके पहले ओएमआर शीट्स और आंसर-की भी रिलीज कर चुका है. इसके लिए कैंडिडेट्स के ऑब्जेक्शन भी आमंत्रित किए गए थे. 15 फरवरी तक उम्मीदवारों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना था. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा.
ऐस चेक करें नतीजे
- नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aissee.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आफको डाउनलोड स्कोरार्ड्स नाम से लिंक दिखेगा, इस पर एंटर करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और लॉगिन आईडी वगैरह डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इस परीक्षा के नतीजे भी हुए जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये नतीजे दिसंबर एडिशन के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशयिल वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu.
यह भी पढ़ें: ICSI CS परीक्षा के नतीजे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI