AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) उत्तर प्रदेश ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इन परीक्षाओं को देने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) उत्तर प्रदेश ने बीटेक और बीफार्मा छात्रों के लिए फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने ट्वीट भी किया
इस संबंध में यूनवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट भी किया है. ट्वीट में लिखा गया है कि "बी.टेक और बी. फार्मा फाइनल ईयर (7वें सेमेस्टर) के परिणामों की घोषणा. छात्रों को रिजल्ट करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट aktu.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
बता दें कि रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा
UPCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई गई
वहीं उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है.गौरतलब है कि AKTU नॉन-इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का उपयोग करता है. परीक्षा के लिए छात्र 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
UPCET 2021 के जरिए AKTU इन UG प्रोग्राम्स में देता है एडमिशन
AKTU इन UG प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए UPCET 2021 का उपयोग करेगा- चार वर्षीय बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm), बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT), तीन वर्षीय बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (BVoc), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए), बैचलर ऑफ फैशन एंड अपैरल डिजाइन (बीएफएडी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम.
ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन फिर नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा का उपयोग AKTU द्वारा अपने बीटेक प्रोग्राम्स के फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के जरिए पा सकते हैं रोजगार, लेखकों के लिए हैं ये मौके
CBSE के बाद अब CISCE ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI