AKTU Final Semester Result 2021:डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने रेग्यूलर छात्रों के लास्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. एकेडमिक ईयर 2020-21 के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT), और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) सहित कई प्रोग्राम्स के परिणाम घोषित किए गए हैं. जो छात्र फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम AKTU की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर देख सकते हैं.


AKTU ने रिजल्ट जारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
AKTU ने छात्रों को इवन सेमेस्टर फाइनल परीक्षा परिणाम जारी करने की सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोटिस भी पोस्ट किया है. जिसमें विश्वविद्यालय ने कहा है कि, "डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 के लिए MCA, BHMCT, MBA (TM) के फाइनल ईयर के रेग्यूलर स्टूडेंट्स  का परिणाम घोषित कर दिया है.” इसमें आगे लिखा गया है कि, “छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.”
AKTU इवन सेमेस्टर का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को कॉलेज के नाम, परीक्षा सत्र, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी  क्रेडेंशियल्स दर्ज करे होंगे.


AKTU एमसीए, एमबीए, BHMCT परिणाम 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.

  • लॉग इन पेज पर, लॉग इन करने के लिए रोल नंबर दर्ज करें.

  • AKTU परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • छात्र अब अपना परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


Internship For Students: नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो रेल एक साल में 860 छात्रों को देंगे ट्रेनिंग, पढ़ें ये खबर


UKPSC FRO Recruitment 2021: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के तमाम पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI