UPSEE Counselling second round result 2020: एकेटीयू राज्य प्रवेश परीक्षा {AKTU UPSEE} की काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज यानी 6 नवंबर को जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय {AKTU} की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. कैंडिडेट्स जो सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आज चेक कर सकेंगें. इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.


AKTU UPSEE Counselling सेकेंड साउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिए क्लिक करें


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय {एकेटीयू- AKTU} ने AKTU राज्य प्रवेश परीक्षा {SEE-एसईई} की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बदलाव किया है. सशोधित शेड्यूल के मुताबिक़ स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट अब 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच करना होगा.


एकेटीयू के प्रवेश समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि यह बदलाव स्टूडेंट्स की सुविधा के मद्दे नजर किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग के दूसरे चरण के नतीजे शुक्रवार {6 नवंबर 2020}  को जारी किए जाएंगे. 5 नवंबर 2020 की देर शाम तक करीब 5 हजार नए पंजीकरण कराए गए थे.


ये किए गए हैं बदलाव


नई शेड्यूल के मुताबिक़ तीसरे चरण की काउंसलिंग अब 10 नवंबर 2020 को शुरू की जाएगी. खाली सीट पर दाखिले के लिए आगामी 26 नवंबर 2020 से स्पेशल राउंड होगा. इसमें, सरकारी कॉलेजों की खाली सीटों को भी शामिल किया जाएगा. पांच दिसंबर 2020 तक इन पर आवंटन किया जाएगा.


सीट कन्फर्मेशन के लिए जमा करना होगा शुल्क


प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि सीट कन्फर्मेशन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 20000 और एससी/एसटी के स्टूडेंट्स के 12000 रुपये शुल्क  तय किया गया है.


UPSEE seat allotment result 2020: यूपीएसईई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित , इस Direct Link से करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI