HP Board 12वीं और TS Mananadi इंटर रिजल्ट आज हो सकते हैं घोषित, जानें अन्य बोर्ड के रिजल्ट अपडेट यहाँ
गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड कि ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
GSEB HSC Result Announced 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडी एजुकेशन बोर्ड Gujarat Secondary and Higher (Secondary Education Board) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर उपलब्ध है. गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट के जारी होने के साथ करीब 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार भी ख़त्म हो गया. जो परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब एचएससी के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल साईट से चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 76.29% स्टूडेंट्स पास हुए.
बोर्ड ने पहले कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम जारी किए थे तथा साथ ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी घोषित किया थे. 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 60.64 था। वहीं 12वीं विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 71.34 प्रतिशत रहा था.
एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) एमपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायेगा. मध्य प्रदेश बोर्ड के सचिव ने बताया कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक़ बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का काम करीब – करीब पूरा चुका है. रिजल्ट की तैयारियां तेज गति से चल रहीं हैं. जैसे ही रिजल्ट तैयार हो जायेगा. उसके तुरंत बाद MPBSE रिजल्ट जारी कर देगा. एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी समय घोषित किया जा सकता है.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट अपडेट
प्रदेश उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. कक्षा 12वीं के छूटे हुए परीक्षाथियों का प्रैक्टिकल परीक्षा भी 9 और 10 जून 2020 को संपन्न हो गई है. यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों जोरों पर चल रहीं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 27 जून को 12.30 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट अपडेट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12 वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की डेटशीट गत माह में जारी दी गई. स्टूडेंट्स परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है. ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित की जानी हैं. जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनका मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. पेंडिंग परीक्षाओं के ख़त्म होने बाद इन कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त माह में घोषित किया जा सकता है.
कुछ अविभावकों ने सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की है.