Allahabad High Court Result 2023 Declared: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी, ग्रुप डी और ड्राइवर पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ये परीक्षाएं दी हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – allahabadhighcourt.in. विभिन्न पद के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 के महीने में किया गया था. नतीजे अब प्रकाशित किए गए हैं.


एनटीए ने आयोजित किया था एग्जाम


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2022-23 परीक्षा का आयोजन किया था. ये एग्जाम 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित किए गए थे. इनके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट जूडिकेचर के अंतर्गत आने वाले जिला कोर्ट में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.


जल्द जारी होगी परीक्षा तारीख


ये भी जान लें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की स्टेज टू परीक्षा के लिए शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं हुई है. इस बारे में जल्द ही नोटिस जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं स्टेज वन का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं – recruitment.nta.nic.in और allahabadhighcourt.in.


ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट



  • नतीजे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allahabadhighcourt.in पर.

  • यहां होमपेज पर Recruitment नाम की टैब दिखेगी. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर Result नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.

  • अब आप जिस रिक्रूटमेंट रिजल्ट की तलाश कर रहे हों, उस पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर Download बटन दबाएं.

  • अब अपनी डिवाइस पर रिजल्ट सेव कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.

  • इसक साथ ही आप रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल एंटर करके भी परिणाम देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: SBI PO मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI