Allahabad University UGAT Result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित यूजीएटी -2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक {बीए,बीएससी, बीकॉम} में एडमिशन चाहते हैं और वे यूजीएटी -2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UGAT 2020 का रिजल्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. सभी स्टूडेंट्स यहां से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट के बारे में बात करते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संतकबीर नगर निवासी सोमनाथ गुप्ता ने बीए में टॉप किया है. सोमनाथ के पिता राजेश कुमार गुप्ता किराने की दुकान चलाते हैं और मां मंजू देवी एक गृहणी हैं.
- बीएफए में दिव्यांश कुमार नंदा ने टॉप किया है. दिव्यांश कुमार नंदा वाराणसी के केदारपूरा के निवासी हैं. उनके पिता नंदा कुमार विश्वकर्मा LIC में कार्यरत हैं. मां शकुंतला एक गृहणी है.
- बीपीए में बिहार के बक्सर की प्रज्ञा कुमारी ने टॉप किया है. इनके पिता सरोज पाण्डेय किसान हैं जबकि और मां सुनीता शिक्षका हैं.
- BSc {Biology} सौम्या त्रिपाठी ने टॉप किया है सौम्य प्रयागराज के एलनगंज की निवासी हैं. इनके पिता आशीष त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और मां संतोष त्रिपाठी गृहणी हैं.
- BSc {Math} में आजमगढ़ के कठियांव के निवासी अविनाश मधेशिया ने टॉप किया है.
- BSc {Home} में अंकिता गुप्ता ने टॉप किया है. अंकिता गुप्ता वाराणसी के पंचकोशी की निवासी है.
- बीकॉम में सर्वेश कुमार ने टॉप किया है.
आपको बता दें कि इलाहबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्क्रमों में एडमिशन कि लिए यूजीएटी परीक्षा 26 एवं 27 सितंबर को 11 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 28 अक्टूबर से स्नातक में ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी.
Rajasthan Police Constable डिस्ट्रिक्ट लिस्ट आज होगी जारी, पता चलेगा किस जिले में है आपका परीक्षा केंद्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI