Allduniv UGAT result cut off 2020: आज इलाहबाद यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की जायेगी और काउंसलिंग की प्रक्रिया कल यानी 28 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी. जो स्टूडेंट्स यूजीएटी -2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे आज अपना कटऑफ भी चेक कर सकेंगें. इससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों (बीएससी मैथ, बीएससी बायो, बीएससी गृह विज्ञान, बीए, बीकॉम, बीपीए, बीएफए) में दाखिले के लिए आयोजित यूजीएटी -2020 का रिजल्ट 25 अक्टूबर 2020 को ही जारी कर दिया गया था. यह परीक्षा 26 एवं 27 सितंबर को 11 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था.


यूजीएटी -2020 की परीक्षा में बीएससी मैथ वर्ग के अविनाश 300 में 252 अंक लेकर टॉप किया था. इसी के साथ बीए में सोमनाथ गुप्ता ने 300 में 250 अंक लेकर दूसरे स्थान पर तथा बीएससी होम सांइस की अंकिता गुप्ता एवं बीकॉम के सर्वेश कुमार ने 246-246 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे.




प्रवेश प्रकोष्ठ के डॉ. शैलेंद कुमार राय ने बताया कि दाखिले के लिए 27 अक्टूबर को कट ऑफ़ जारी कर दिया जाएगा. इविवि के स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग बुधवार यानी 28 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी.


इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही कल यानी 28 अक्टूबर 2020 को पीजीएटी-वन एवं विधि पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे. यूजीएटी-2020 के   रिलज्ट की विशेष बात यह है कि बीएससी बायो में सौम्या त्रिपाठी ने सबसे अधिक 300 में 254 अंक प्राप्त किया लेकिन एक साल बैक होने के कारण उनका 12.7 अंक काट लिया गया है. इस प्रकार सौम्या को बीएससी बायो में 241.30 अंक मिले. इसके बावजूद  वे बीएससी बायो की टॉपर रही. वहीं, बीएफए में दिव्यां कुमार नंदा को 170 अंक एवं बीपीए में प्रज्ञा कुमारी को 144 अंक मिले.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI