UPSC Final Result 2020: कभी स्कूल में भजिया और चाय बेचने वाले अल्ताफ अब IPS अधिकारी बन गए हैं. वे बारामती तालुका के पहले IPS अधिकारी बने हैं. अल्‍ताफ इस्‍लामपुर के नवोदय विद्यालय से पढ़े हैं. पुणे जिले में काटेवाड़ी के अल्ताफ शेख ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर हौसले की नई मिसाल कायम की है. ग्रामीण इलाके के युवक का संघर्ष बेहद कठिनाईयों से भरा रहा है. घर के नाजुक हालात होने के बावजूद अल्‍ताफ ने मेहनत और लगन से अपने माता-पिता के IPS बनने के सपने को साकार किया है.


अल्ताफ शेख ने 545 रैंक हासिल की है. वह पहले 2015 मे केंद्रीय लोक सेवा आयोग के डीवायएसपी बने थे और अब इंडियन पुलिस सर्विस के लिए चुने गए हैं. अल्ताफ शेख ने शुक्रवार को घोषित हुए UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने फूड टेक्‍नोलॉजी में बिटेक किया हुआ है. वर्तमान में वह उस्‍मानाबाद में इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उससे पहले अल्ताब उत्तर प्रदेश के सितापूर जिले मे कार्यरत थे.


बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सुनेत्रा पवार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करने के उद्देश्य से बारामती में राष्ट्रवादी करियर अकादमी की शुरुआत की गई थी. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इसी अकादमी से पढ़े अल्ताफ शेख आज IPS बन गए हैं. इस खबर के आने के बाद काटेवाड़ी और एनसीपी करियर एकेडमी में खुशी का माहौल है.


बता दें कि शुभम कुमार ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल की, जबकि जागृति अवस्थी ने नंबर दो रैंक हासिल की. अंकिता जैन को तीसरा स्थान मिला. शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं. उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है. 


UPSC CSE Final Result 2020: बिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर


UPSC Final Result 2020 Riya Dabi: 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में किया कमाल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI