AP EAMCET 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 कृषि स्ट्रीम का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
AP EAPCET या AP EAMCET का कृषि स्ट्रीम का परिणाम 2021 आज घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और AP EAPCET हॉल टिकट नंबर का यूज करके इंडीविजुअल स्कोर चेक कर सकते हैं.
AP EAMCET 2021: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आज कृषि स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है. परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने की है. इसी के साथ, जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा ने तीनों स्ट्रीम इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि के लिए एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2021 घोषित कर दिया है.
AP EAMCET 2021 एग्रीकल्चर प्रोग्राम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर उपलब्ध है. कृषि स्ट्रीम के लिए 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर चेक करें रिजल्ट
AP EAMCET 2021 कृषि परिणाम रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है. AP EAMCETकाउंसलिंग प्रक्रिया की डिटेल्स जल्द ही परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इससे पहले, आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (AP SCHE) ने इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों के लिए AP EAMCET 2021 का परिणाम घोषित किया था.
AP EAPCET (EAMCET) परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.
- कृषि स्ट्रीम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर दर्ज करें
- डिटेल्स सबमिट करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
AP EAMCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है
AP EAMCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो बीटेक, बीएससी (कृषि), बीएससी (बागवानी), फार्म डी या बीफार्मा, बीवीएससी और एएच आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा वर्ष में केवल एक बार CBT मोड में आयोजित की जाती है. AP EAMCET को अब इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAPCET) के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI