AP EAMCET Result 2021 : आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया था. वहीं परिणाम आज से आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in  पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. AP EAMCET 2021 को 19,20. 23 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया था.


APSCHE की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा (JNTUK) परीक्षा आयोजित करता है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एपी EAMCET रैंक कार्ड 2021 को चेक कर सकते हैं.


AP EAMCET परिणाम 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करें


परिणाम केवल आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in  पर उपलब्ध होगा. EAMCET स्कोर को इन स्टेप्स से चेक किया जा सकता है.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर 'डाउनलोड रैंक कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग-इन करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


AP EAMCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है


AP EAMCET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो बीटेक, बीएससी (कृषि), बीएससी (बागवानी), फार्म डी या बीफार्मा, बीवीएससी और एएच आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा वर्ष में केवल एक बार CBT मोड में आयोजित की जाती है. AP EAMCET को अब इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAPCET) के नाम से जाना जाता है.


18 सितंबर से शुरू होगी AP EAMCET  2021 काउंसलिंग

AP EAMCET  2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अब बीटेक कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग में भाग लेने लिए एलिजिबल हैं. तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) और AP SCHE  संयुक्त रूप से AP EAMCET  2021 काउंसलिंग आयोजित करेंगे.  AP EAMCET  2021 काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरू होगी.


ये भी पढ़ें


MHT CET Admit Card 2021: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


IPU CET 2021: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने CET 2021 को किया स्थगित, ये है बड़ी वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI