AP ECET 2021: आंध्र प्रदेश ECET 2021 परिणाम आज होगा घोषित, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
AP ECET 2021: आंध्र प्रदेश ECET 2021 का परिणाम 1 अक्टूबर 2021 यानी आज घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP ECET 2021) के परिणाम 1 अक्टूबर 2021 यानी आज जारी किए जाएंगे. परिणाम APSCHE की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, अनंतपुर द्वारा जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री, आंध्र प्रदेश ऑडिमुलपु सुरेश गारू AP ECET 2021 का परिणाम सुबह 11 बजे जारी करेंगे.जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं.
AP ECET 2021 को 19 सितंबर को आयोजित किया गया था. परीक्षा सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. परिणामों के साथ ही आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE), छात्रों के इंडीविजुअल रैंक कार्ड भी जारी करेगा.
आंध्र प्रदेश ECET 2021 परिणाम कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.
- दिखाई देने वाले होमपेज पर AP ECET टैब पर क्लिक करें.
- एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी.
- एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- लॉग इन पर क्लिक करें.
- AP ECET 2021 परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी
उम्मीदवार ध्यान दें कि AP ECET परिणाम 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है. प्रारंभिक आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फाइनल आंसर की तैयार की गई है. परिणाम के साथ, उम्मीदवारों को अपने आंसर को क्रॉस-चेक करने के लिए फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी. मार्क्स का कोई मानदंड नहीं है. बता दें कि एग्जाम क्वालीफाई करने वाले छात्र AP ECET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल होंगे.
ये भी पढ़ें
TS PGECET 2021: तेलंगाना स्टेट PGECET 2021 पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से होगी शुरू- रिपोर्ट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI