अन्ना विश्वविद्यालय ने दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का नवंबर / दिसंबर 2020 का रिजल्ट STUCOR ऐप पर घोषित कर दिए हैं. इन सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी और मार्च 2021 के दौरान आयोजित की गई थी. इसके साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन रिजल्ट भी जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक करने के लिए STUCOR ऐप में रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.


अन्ना विश्वविद्यालय परिणाम नवंबर / दिसंबर 2020 कैसे करें चेक


1-गूगल प्लेस्टोर से STUCOR ऐप डाउनलोड करें.


2-STUCOR ऐप पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन में जाएं।


3- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।


4-लॉगिन करने के लिए जन्मतिथि डालें.


5- अन्ना विश्वविद्यालय परिणाम Nov / Dec 2020 चेक करने के लिए "PROCEED" पर क्लिक करें.


मार्क्स और रिजल्ट चेक करने के लिए STUCOR ऐप बनाया गया है


स्टूडेंट्स अन्ना यूनिवर्सिटी के परिणाम Nov / Dec 2020 को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, अप्रैल / मई 2021 के सेकेंड सेमेस्टर के लिए असेसमेंट शेड्यूल ऐप पर पब्लिश किया गया है. बता दें कि अन्ना विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए नियमित आधार पर उनके रिजल्ट  इंटरनल मार्क्स, सर्कुलर आदी की जांच के लिए STUCOR ऐप बनाया गया है. अन्ना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट stucor.in/annauniv/result-updates/है.


वहीं STUCOR वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि बचे हुए उम्मीदवारों के परिणाम बाद में प्रकाशित किए जाएंगे. फिलहाल 2nd, 3rd और 4th सेमेस्टर के Nov/Dec 2020 के परिणाम वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Covid-19 के चलते बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 15 मई तक बंद, आनलाइन क्लासेस पर भी रोक, अधिकारी घर से करेंगे काम


University Exam 2021: UGC ने मई में होने वाली Offline परीक्षाओं पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया गया फैसला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI