AP Grama Sachivalayam  Answer Key 2020: 20 सितंबर 2020 से लेकर 26 सितंबर 2020 तक आयोजित हुई एपी ग्राम सचिवालायम परीक्षा 2020 की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी कर दी गई है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अभ्यर्थी आंध्रप्रदेश ग्राम / वार्ड सचिवालायम की ऑफिशियल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाकर ‘आंसर की’ डाउनलोड करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.


अभ्यर्थी ऐसे करें प्रोविजनल आंसर कीडाउनलोड: एपी ग्राम सचिवालायम परीक्षा 2020 की प्रोविजनल ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद श्रेणीवार पदों के तहत जारी की गई ‘आंसर की’ 2020 का चयन कर ‘आंसर की’ डाउनलोड करना होगा.  


कुल 16 हजार 208 पदों पर हुई परीक्षा पैटर्न: एपी ग्राम सचिवालायम 2020 की यह लिखित परीक्षा कुल 16 हजार 208 पदों पर भर्ती के लिए 20 सितंबर 2020 से लेकर 26 सितंबर 2020 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसमें MCQs टाइप के प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक पद के लिए पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 150 थी. जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक तय किया गया था. जबकि माइनस मार्किंग के तहत हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटने का प्रावधान किया गया था. प्रत्येक श्रेणी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक भी तय किया गया था.


इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी यह परीक्षा: एपी ग्राम सचिवालायम  परीक्षा 2020 जिन पदों के लिए आयोजित की गई थी वे पद इस तरह से हैं-


ग्राम सचिवालायम के तहत- पंचायत सचिव, पंचायत सेक्रेटरी डिजिटल सहायक, ग्राम राजस्व अधिकारी, पशुपालन सहायक, ग्राम मत्स्यपालन सहायक, ग्राम सेरीकल्चर सहायक,  ग्राम कृषि सहायक, ग्राम बागवानी सहायक, ग्राम सर्वेक्षक, एएनएम / बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सहायक, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, वेलफेयर & एजुकेशन सहायक और महिला पुलिस एंड वोमेन & चाइल्ड वेलफेयर सहायक के पद शामिल थे.


वार्ड सचिवालायम के तहत- वार्ड एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, वार्ड एमेनिटीज  सेक्रेटरी, वार्ड सैनीटेशन & एनवायरनमेंट सेक्रेटरी, वार्ड एजुकेशन & डाटा प्रोसेसिंग सेक्रेटरी, वार्ड प्लानिंग & रेगुलेशन सेक्रेटरी और वार्ड वेलफेयर & डेवलपमेंट सेक्रेटरी के पद शामिल थे.  




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI