AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज शाम 4 बजे होंगे घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट
AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं कक्षा का परिणाम आज शाम जारी कर दिया जाएगा. बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे15 लाख से ज्यादा छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे.
LIVE
Background
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) 23 जुलाई 2021 यानी आज शाम 4 बजे कक्षा 12 परीक्षा परिणाम जारी करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री औदिमुलपु सुरेश ने एपी इंटर कक्षा 12 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की है.मंत्री शाम 4 बजे निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट लाइव कर दिए जाएंगे.
इंटर के 15 लाख छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा
इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 12वीं एपी इंटर के परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जारी किए जाएंगे. पिछले साल, आंध्र प्रदेश कक्षा 12 के परिणाम 12 जून को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63 प्रतिशत था.
AP Inter Result 2021: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं एपी 12वीं परिणाम 2021
एपी इंटर सेकेंड ईयर 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए किसी भी रिजल्ट वेबसाइट examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाएं और परिणाम लिंक पर क्लिक करें. क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें. इसके बाद, परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जाएगा.
AP Inter Result 2021: एपी इंटरमीडिएट रिजल्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगा 12वीं परिणाम 2021
एपी इंटरमीडिएट परिणाम 2021 भी एपी इंटरमीडिएट परिणाम ऐप पर उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें कैजाला मोबाइल ऐप- एपीसीएम कनेक्ट, एपी फाइबर टीवी और पीपुल्स फर्स्ट मोबाइल ऐप शामिल हैं.
AP Inter Result 2021: AP 12वीं 2021 का परिणाम कैसे करें चेक
AP इंटर 2021 का परिणाम कैसे करें चेक
- किसी भी ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट examresults. ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर डेजिगनेटेड AP इंटर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें.
- परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जाएगा.
- परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
AP Inter Result 2021: इस इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है AP 12th Result 2021
BIEAP ने 8 जुलाई को AP इंटर परिणाम 2021 के मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी. ये पॉलिसी bie.ap.gov.in पर भी उपलब्ध है. इस नीति के अनुसार
- कक्षा 10 के टॉप तीन विषयों के अंकों को 30% वेटेज
- एपी इंटर प्रथम वर्ष के परिणाम या कक्षा 11 के परिणाम में सब्जेक्टवाइज मार्क्स को 70% वेटेज
- कक्षा 10 के लिए 30% वेटेज सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित विषय को दी गई है.
AP Inter Result 2021: एपी 12वीं के 15 लाख छात्रों का परिणाम किया जाएगा जारी
आंध्र प्रदेश 12वीं का रिजल्ट फाइनली आज जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.