AP Inter Result 2023 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी किया है. हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड एग्जाम में लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस वर्ष इंटर पहले वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 03 अप्रैल 2023 के बीच और दूसरे साल की परीक्षा 16 मार्च से 04 अप्रैल 2023 के मध्य आयोजित की गई थी. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.


इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 10,03,990 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. इनमें से 4.84 लाख ने एमपी इंटर फर्स्ट ईयर और 5.19 लाख ने एपी इंटर सेकंड ईयर की परीक्षा दी थी. बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद से ही छात्रों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है. 


ऐसे चेक करें नतीजे



  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर results.apcfss.in या bie.ap.gov.in जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा AP Board Inter 1st/2nd Year Result 2023 पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: छात्र इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.

  • स्टेप 5: फिर छात्र डिटेल दर्ज करें व सबमिट कर दें.

  • स्टेप 6: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 7: अब छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में छात्र उस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


AP INTER RESULT 2023 LIVE, BIEAP INTERMEDIATE 1ST, 2ND YEAR RESULTS AT BIE.AP.GOV.IN
BIEAP AP INTER 1ST YEAR RESULT 2023 LIVE, AP BOARD CGG INTER RESULT 2023, BIEAP.APCFSS.IN
AP INTER 2ND YEAR RESULT 2023 LIVE, BIEAP SENIOR SECONDARY RESULT, BIEAP 2ND YEAR RESULTS, BIE.AP.GOV.IN
AP BOARD RESULT 2023 | AP INTER RESULTS 2023 | BIEAP AP 1ST, 2ND YEAR RESULT

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023: यदि मार्क्स से नहीं है सेटिस्फाई तो कराएं स्क्रूटनी, बढ़ सकते हैं मार्क्स, भरना होगा यूपीएमएसपी से ऑनलाइन फार्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI