​AP Inter Result 2023:​ इंतजार खत्म! आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम, यहां देखें लाइव अपडेट

​BIEAP 2023: ​​आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ ​​इंटरमीडिएट एजुकेशन आज करीब 10 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी यहां दी गई वेबसाइट की मदद से चेक कर पाएंगे.

ABP Live Last Updated: 26 Apr 2023 07:07 PM
AP Inter Result 2023 Live: प्रथम वर्ष का पास फीसदी रहा 61%

प्रथम वर्ष की परीक्षा में 4,33,275 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें 2,66,326 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, पास प्रतिशत 61 फीसदी है.

AP Inter Result 2023 Live: द्वितीय वर्ष में 71% पास

इस साल द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 3,79,758 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 2,72,001 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता मिली है. द्वितीय साल का पास प्रतिशत 71% रहा है.

​AP Inter Result 2023 Live: पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

वह छात्र-छात्राएं जो अपने परीक्षा के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 27 अप्रैल से 06 मई 2023 तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

​AP Inter Result 2023 Live: वेबसाइट क्रैश

हाई ट्रैफिक के चलते अधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है.

​AP Inter Result 2023 Live: रिजल्ट जारी

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी किया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

AP Inter Result 2023 Live: यहां देख पाएंगे रिजल्ट

  • bieap.apcfss.in

  • results.bie.ap.gov.in

  • results.apcfss.in

  • examresults.ap.nic.in

AP Inter Result 2023 Live: जल्द शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस 

एपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में जारी करने वाला है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए होगी.

AP Inter Result 2023 Live: कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट

आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा.

AP Inter Result 2023 Live: ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी apcfss.in या bie.ap.gov.in पर.

  • होमपेज पर AP Class 12 Results 2023 पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें. 

AP Inter Result 2023 Live: समय में बदलाव

जानकारी के अनुसार अब बोर्ड की ओर से नतीजे शाम 6 बजे जारी किए जाएंगे.

AP Inter Result 2023 Live: 30 मिनट बाद खत्म होगा इंतजार

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश अब से कुछ देर बाद इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. इस साल प्रथम व द्वितीय परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे.

AP Inter Result 2023 Live: इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन राज्य भर में बनाए गए 1,489 परीक्षा केंद्रों पर 15 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच किया गया था.

AP Inter Result 2023 Live: शाम 5 बजे आएगा रिजल्ट 

एपी बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. 

​AP Inter Result 2023 Live: इतने छात्र हुए शामिल

इस साल कुल 10,03,990 छात्र-छात्राएं एपी इंटर परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे.

​AP Inter Result 2023 Live: पिछले साल के आंकड़े

साल 2022 की बात करें तो एपी इंटर प्रथम वर्ष में 2,41,491 विद्यार्थी सफल हुए थे. वहीं, दूसरे वर्ष में 2,58,449 छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 

​AP Inter Result 2023 Live: एसएमएस के जरिए देखें नतीजे

  • छात्र सबसे पहले एक नई एसएमएस बॉडी खोलें

  • इसके बाद छात्र APGEN2 (स्पेस) पंजीकरण संख्या 5626 पर भेजें

  • अब एपी इंटर परिणाम 2023 आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा

​AP Inter Result 2023 Live: यहां देखें रिजल्ट

  • bie.ap.gov.in

  • examresults.ap.nic.in

​AP Inter Result 2023 Live: कब हुई थीं इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं

एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं. 

​AP Inter Result 2023 Live: स्कोरकार्ड पर होगी ये जानकारी

  • छात्र का नाम

  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

  • हॉल टिकट नंबर

  • ग्रेड 

  • पास या फेल 

  • कुल योग

​AP Inter Result 2023 Live: शाम 5 बजे आएगा रिजल्ट

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज शाम 5:00 बजे इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

​AP Inter Result 2023 Live: ऐसे देखें रिजल्ट

  • bie.ap.gov.in या examresults.ap.nic.in पर जाएं.

  • इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष का परिणाम लिंक खोलें.

  • अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • सबमिट करें और अपना परिणाम देखें.

  • रिजल्ट पेज डाउनलोड करें.

​AP Inter Result 2023 Live: कब हुई थी परीक्षा

एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 16 मार्च से 4 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गईं.

बैकग्राउंड

​AP Inter Result 2023: यूपी बोर्ड के बाद अब आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आज एपी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश बोर्ड की ओर से रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद परीक्षार्थी bie.ap.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. एपी इंटर परीक्षा में इस साल 10,03,990 परीक्षार्थी शामिल थे. जिनमें से 4.84 लाख ने एमपी इंटर प्रथम वर्ष और 5.19 लाख ने एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी.


ये परीक्षाएं मार्च में हुई थीं. प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023, तक चली थी.  द्वितीय वर्ष के लिए इंटर परीक्षा का समय 16 मार्च से 4 अप्रैल 2023  तक का रहा था. परीक्षा से पूर्व लाखों छात्र- छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था. आंध्र प्रदेश बोर्ड  पिछले वर्ष (2022 )पासिंग 54 प्रतिशत था. बोर्ड के परीक्षा के नियमानुसार परीक्षार्थियों को किसी भी विषय में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं.


AP INTER RESULT 2023 LIVE, BIEAP INTERMEDIATE 1ST, 2ND YEAR RESULTS AT BIE.AP.GOV.IN
BIEAP AP INTER 1ST YEAR RESULT 2023 LIVE, AP BOARD CGG INTER RESULT 2023, BIEAP.APCFSS.IN
AP INTER 2ND YEAR RESULT 2023 LIVE, BIEAP SENIOR SECONDARY RESULT, BIEAP 2ND YEAR RESULTS, BIE.AP.GOV.IN
AP BOARD RESULT 2023 | AP INTER RESULTS 2023 | BIEAP AP 1ST, 2ND YEAR RESULT


AP Inter Result 2023 Live: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट



  • bie.ap.gov.in

  • tsbie.cgg.gov.in

  • www.indiaresults.com

  • andhra-pradesh.indiaresults.com


AP Inter Result 2023 Live: ऐसे देखें रिजल्ट


सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट apcfss.in या bie.ap.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर AP Class 12 Results 2023 लिंक पर क्लिक करें. इस प्रक्रिया के बाद नया पेज खुलेगा,  यहां आप लॉगिन क्रेडेंशियल्स में रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने होंगे इसके बाद सबमिट कर दें. इसके बाद  आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.