AP Inter 1st and 2nd Year Result 2024 Out: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - resultsbie.ap.gov.in. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश की इस वेबसाइट से न केवल रिजल्ट चेक किया जा सकता है बल्कि आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


इस बार एपी इंटर परीक्षाओं का आयोजन मार्च से अप्रैल के बीच हुआ था. इस पर भी पहले साल की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 अप्रैल 2024 के बीच और दूसरे साल की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं थी. इन्हीं का रिजल्ट अब जारी हुआ है जिसे कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी resultsbie.ap.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर वो लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Intermediate Result 2024. मिलने पर इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही अपने लॉगिन डिटेल डालें जैसे डेट ऑफ बर्थ वगैरह और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • फर्स्ट या सेकेंड ईयर जिसका भी परिणाम देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

  • ये भी जान लें कि ये रिजल्ट प्रोविजनल है और कैंडिडेट्स को स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट लेनी होगी. इसमें उनके पर्सनल डिटेल और अंकों का विवरण होगा.


इस बार जल्दी आया रिजल्ट


बता दें कि पिछली साल यानी साल 2023 में एपी इंटर परीक्षा के नतीजे 26 अप्रैल के दिन जारी हुए थे. इस लिहाज से इस बार नतीजे पहले रिलीज कर दिए गए हैं. अगर पास प्रतिशत की बात करें तो पहली साल के नतीजे 63 परसेंट और दूसरी साल के 72 परसेंट रहे थे. 


यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो आज ही करें इस भर्ती के लिए अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI