Andhra Pradesh 1st and 2nd year result 2020: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी- BIEAP) आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2020 आज शुक्रवार 12 जून को जारी करेगा. सूत्रों के अनुसार एपी बोर्ड के नतीजे शाम 4 बजे जारी किये जा सकते हैं. इसकी घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश प्रतिवर्ष इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षा को आयोजित करवाता है और इसका रिजल्ट भी घोषित करता है. जबकि हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन और उसके परिणाम की घोषणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश करता है.
विदित हो कि इस वर्ष आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर परीक्षा में करीब 10.17 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुई थी. आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 4 मार्च से 21 मार्च के मध्य आयोजित की गई थी. इस परीक्षा पर लॉकडाउन-1 का प्रभाव नहीं पड़ा था.
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का रिजल्ट जिसे आज 4 बजे घोषित किया जाना है, को परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है. आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल साईट @ bie.ap.gov.in है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर परीक्षा में पासिंग मार्क्स क्या है?
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 35 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. स्टूडेंट्स के डिवीजन का निर्धारण इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के सभी पेपरों को पास करने के आधार पर किया जाता है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर परीक्षा में ग्रेडिंग का मार्क्स क्या है?
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर के रिजल्ट में 91 से 100 % अंक हासिल करने वाले छात्रों को A1 ग्रेड, 81 से 90 % अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को A2 ग्रेड प्रदान किया जाता है. B1 ग्रेड के तहत 71-80% अंक पाने वाले छात्र को तथा B2 ग्रेड में 61 से 70 फीसदी अंक पाने वाले को , C1 ग्रेड में 51 से 60 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को रखा जाता है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा में 35 से 40 फीसदी अंक हासिल करने वाले को D ग्रेड में और 35% से नीचे अंक पाने वाले को फेल माना जाता है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट, 2019 एक नजर में
बता दें कि पिछले वर्ष (2019) आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर में 507302 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 60% स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं इंटर सेकेंड ईयर में 510298 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें कुल 72% स्टूडेंट्स पास हुए. दोनों कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI