AP Inter 1st & 2nd Year Result 2023 Today: आंध्र प्रदेश इंटर परीक्षा के पहले और दूसरे साल का रिजल्ट आज जारी होगा. एपी इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार आज शाम को पूरा हो जाएगा और वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश आज शाम को 5 बजे एपी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. रिलीज होने के बाद नतीजे इन दोनों वेबसाइट्स से चेक किए जा सकते हैं - results.apcfss.in और bie.ap.gov.in. इन वेबसाइट्स से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देखा जा सकता है.
AP INTER RESULT 2023 LIVE, BIEAP INTERMEDIATE 1ST, 2ND YEAR RESULTS AT BIE.AP.GOV.IN
BIEAP AP INTER 1ST YEAR RESULT 2023 LIVE, AP BOARD CGG INTER RESULT 2023, BIEAP.APCFSS.IN
AP INTER 2ND YEAR RESULT 2023 LIVE, BIEAP SENIOR SECONDARY RESULT, BIEAP 2ND YEAR RESULTS, BIE.AP.GOV.IN
AP BOARD RESULT 2023 | AP INTER RESULTS 2023 | BIEAP AP 1ST, 2ND YEAR RESULT
इस परीक्षा का रिजल्ट भी होगा जारी
एपी इंटर फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर नतीजों के साथ ही बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश, एपी इंटर 2023 वोकेशनल कोर्सेस का रिजल्ट भी जारी करेगा. छात्र नतीजे देखने के ले स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां उन्हें अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देखना होगा.
इन आसान स्टेप्स से देखें नतीजे
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी apcfss.in या bie.ap.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा AP Class 12 Results 2023. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
इतने छात्रों को है परिणाम की प्रतीक्षा
नतीजे आज प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किए जाएंगे. इस साल कुल 10,03,990 छात्रों ने एपी इंटर परीक्षा 2023 में भाग लिया है. इनमें से 4.84 लाख ने एमपी इंटर फर्स्ट ईयर और 5.19 लाख ने एपी इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा दी है. पहले साल के एग्जाम 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित हुए थे, जबकि दूसरे साल के एग्जाम 16 मार्च से 4 अप्रैल के लिए आयोजित किए गए थे.
यह भी पढ़ें: एक क्लिक में मिलेगा CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI