आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किए इंटरमीडिएट के नतीजे, ABP Live पर करें तुरंत चेक!
Andhra Pradesh Board Result: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट छात्र-छात्राएं ABP Live पर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं.

AP Intermediate Result: आंध्र प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने आज यानी 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के पहले और दूसरे वर्ष के नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं. इस बार भी छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा, खासकर छात्राओं ने हर साल की तरह एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.
छात्र अपने रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in और bie.ap.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड आसानी से देख सकते हैं. भारी ट्रैफिक को देखते हुए बोर्ड ने WhatsApp और SMS के ज़रिए भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी है, ताकि हर छात्र बिना किसी परेशानी के अपने अंक देख सके.
ABP LIVE पर तुरंत चेक करें रिजल्ट
इस साल शामिल हुए 10 लाख से ज्यादा छात्र
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 10,17,102 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1st Year के 5,25,848 और 2nd Year के 4,91,254 छात्र परीक्षा में बैठे थे. इनमें से पहले वर्ष में 66% लड़के और 75% लड़कियां, जबकि दूसरे वर्ष में 80% लड़के और 86% लड़कियां पास हुईं.
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
AP Intermediate Result: SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक
- 1st Year: टाइप करें APGEN1 <space> हॉल टिकट नंबर
- 2nd Year: टाइप करें APGEN2 <space> हॉल टिकट नंबर
- भेजें इस नंबर पर: 56263
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
AP Intermediate Result: रिजल्ट देखने के स्टेप्स
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट resultsbie.ap.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद छात्र “AP Inter Results 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- फिर छात्र रोल नंबर दर्ज करें.
- अब छात्र स्कोरकार्ड स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- अंत में छात्र रिजल्ट सेव कर लें या फिर उसका प्रिंट करें.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

