APPSC SI Result 2021: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (सिविल / IRBn) भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


APPSC ने 8494 उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त (रविवार) को सुबह 11.00 बजे SI (सिविल / IRBn) भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. योग्य उम्मीदवार अब 16 और 17 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे, मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. कुल मिलाकर, 1498 उम्मीदवारों ने APPSC SI  भर्ती परीक्षा 2021 को पास की है.


APPSC SI परिणाम 2021 डाउनलोड कैसे करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं.

  2. 'कैंडिडेट्स कॉर्नर' के अंडर 'रिजल्ट' सेक्शन पर जाएं.

  3. सब-इंस्पेक्टर (सिविल/आईआरबीएन) के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  4. SI परीक्षा मेरिट सूची स्क्रीन पर आ जाएगी

  5. डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें.


कुल 123 पदों पर होनी है भर्ती


बता दें कि APPSC  राज्य के गृह विभाग में सिविल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 120 और IBRn में SI के 3 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चला रहा है. पीईटी/पीएसटी और भर्ती परीक्षा के बाद, उम्मीदवार संयुक्त प्रतियोगी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे और अंतिम चयन के लिए वाइवा-वॉयस के लिए उपस्थित होंगे.


ये भी पढ़ें


Assam Police Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड 1 सितंबर को होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


TS ICET 2021: TS इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 की प्रोविजनल आंसर-की कल होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI