Assam Class 12th Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. छात्र आधिकारिक साइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परिषद द्वारा विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के नतीजे आज जारी किए गए. छात्र अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूल/कॉलेजों से प्राप्त कर सकते हैं. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 156107 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 130324 छात्र सफल हुए. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 83.48% रहा है. परीक्षा में कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में 33534 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 30915 छात्र सफल हुए. इस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.19% रहा है. देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव कलिता ने 491 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में इस साल 15199 छात्र शामिल हुए थे. इस स्ट्रीम में 13264 छात्रों ने सफलता हासिल की है. कॉमर्स का पास प्रतिशत 87.27% है. परीक्षा में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कछार के सागर अग्रवाल 482 अंक के साथ टॉप किया है.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह 12वीं रिजल्ट सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: छात्र इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI