(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assam Board HS Result 2022 Date: इंतजार खत्म! असम बोर्ड 12वीं के परिणाम कल होंगे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
Assam Class 12th Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) 27 जून यानी सोमवार को 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. यहां देखें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट..
Assam Class 12th Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) 27 जून यानी सोमवार को 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. छात्र अपना स्कोर कार्ड AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य के सीएम ने हिमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 27 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मेरी शुभकामनाएं".
परिषद द्वारा विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के नतीजे 27 जून सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. छात्र नतीजे चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें. रिजल्ट चेक करते समय उनके बेहद काम आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जहां 12वीं क्लास के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस दौरान पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की घोषणा भी की जाएगी. छात्रों को बाद में एएचएसईसी द्वारा जारी की गई मार्कशीट और प्रमाण पत्र अपने स्कूलों से लेने होंगे.
ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद वह 12वीं रिजल्ट सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब छात्र मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI