Assam HSLC result 2020: SEBA 10वीं के नतीजे हुए घोषित, results.sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) ने असम बोर्ड HSLC 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र results.sebaonline.org पर कर सकते हैं चेक
![Assam HSLC result 2020: SEBA 10वीं के नतीजे हुए घोषित, results.sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट Assam HSLC result released today, check here SEBA 10th Result Assam HSLC result 2020: SEBA 10वीं के नतीजे हुए घोषित, results.sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30010345/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SEBA HSLC 2020: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने असम बोर्ड की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) में शामिल हुए थे. वे SEBA HSLC रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर चेक कर सकते हैं.
हालाँकि नतीजे सुबह 9 बजे आने वाले थे लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट 20 मिनट पहले ही जारी कर दिया. रिजल्ट का लिंक 8.40 पर बोर्ड की वेबसाइट पर दिखने लगा.
विदित हो कि प्रदेश के शिक्षामंत्री ने बताया था कि हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) और असम हाई मदरसा एग्जामिनेशन (एएचएम) के नतीजों की घोषणा 6 जून 2020 को सुबह 9 बजे की जाएगी.
नतीजे चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को स्वयं के अनुक्रमांक की जरूरत होगी. इसी के माध्यम से छात्र छात्राएं रिजल्ट को चेक कर सकेंगें.
असम बोर्ड की 10वीं कक्षा एचएसएलसी की परीक्षा फरवरी माह में संपन्न हुई थी. परन्तु लॉकडाउन के कारण इसका रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. असम बोर्ड इस वर्ष स्टूडेंट्स को पहले डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करवायेगा. जिससे 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी इसी डिजिटल मार्कशीट के आधार पर कक्षा 11वीं में एडमिशन ले सकेंगें. असम बोर्ड एचएसएलसी परीक्षा के मार्कशीट और सर्टीफिकेट की हार्ड कापी स्टूडेंट्स को बाद में संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2019 पर एक नजर
वर्ष 2019 की बात करें तो असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 15 मई 2019 को घोषित किए गए थे. इस वर्ष असम बोर्ड की एचएसएलसी परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. मेघाश्री बोरा ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा को टॉप किया था. मेघाश्री ने कुल 594 अंक हासिल किए थे.
आपको बता दें कि असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे (एएचएम रिजल्ट) 25 जून को जारी करेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)