Assam PAT Result 2020: असम के तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने असम पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (PAT) 2020 के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dte.assam.gov.in पर जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो असम पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट 2020 में शामिल हुए थे वे अभ्यर्थी अपने स्कोर DTE की ऑफिशियल वेबसाइट dte.assam.gov.in पर विजिट कर चेक  कर सकते हैं. बता दें कि असम PAT परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो कि साल में एक बार आयोजित की जाती है. असम पीएटी की यह परीक्षा तकनीकी शिक्षा निदेशालय, असम के जरिए आयोजित की जाती है. इस राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से असम के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लिया जाता है.


अक्टूबर में हुई थी असम PAT 2020: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम PAT 2020 में आवेदन की अंतिम तारीख पहले 25 अप्रैल 2020 तय की गयी थी और परीक्षा की तारीख 10 मई 2020 तय की गयी थी. बाद में कोरोना महामारी की वजह से असम PAT 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.  इसके बाद यह परीक्षा 03 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गयी थी. असम PAT 2020 के नतीजे 07 अक्टूबर 2020 को ही जारी कर दिए गए थे लेकिन ये नतीजे DTE की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज अपलोड किए गए हैं.


असम PAT एग्जाम पैटर्न:


असम PAT परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाती है और इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओँ में कराई जाती है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है. इन 03 घंटों में अभ्यर्थियों को 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न हल करने होते हैं. असम PAT परीक्षा 2020 के लिए माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI