BCECEB Bihar NEET Counselling: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है. मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 19 नवंबर 2020 से शुरू होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स अपने  रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 24 नवंबर तक कर सकते हैं.


फर्स्ट राउंड के प्रोविजनल सीट का एलॉटमेंट 27 नवंबर 2020 को जारी किया जायेगा. वहीं एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2020 से 1 दिसंबर 2020 तक चलेगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 28 नवंबर 2020 से 1 दिसंबर 2020 तक होगा.


सेकेंड राउंड की प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट की लिस्ट 4 दिसंबर 2020 को जारी की जाएगी. सेकेंड राउंड के एडमिशन की प्रक्रिया 05 से 07 दिसंबर 2020 तक चलेगी. स्टूडेंट्स को यदि अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना है तो वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जा सकेंगें.


स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग {UGMC-यूजीएमएसी} 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों में एमबीबीएस और बीडीएस की कुल 1100 सीटें हैं. जिस पर एडमिशन  की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी. कैंडिडेट्स इसके लिए 13 नवंबर 2020 तक नामांकन किये थे. वे कैंडिडेटस जो नीट यूजी -2020 {NEET {UG}- 2020} की परीक्षा में सफल घोषित किये गएहैं वे स्टूडेंट्स ही लिए नामांकन करने के पात्र है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI