BCECEB Result: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें BCECEB रैंक कार्ड
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स bceceboard. bihar. gov. in से अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
![BCECEB Result: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें BCECEB रैंक कार्ड BCECEB Result 2020- Bihar Combined Entrance Competitive Exam Result released check BCECEB Rank Card BCECEB Result: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें BCECEB रैंक कार्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30155132/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board BCECEB Result 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 {BCECE 2020} का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट/ मेधा सूची को जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा जारी किया गया है. BCECE- 2020 का रिजल्ट रैंक लिस्ट पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 में शामिल हुए हैं वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकते हैं.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा { BCECE- 2020} के माध्यम से एग्रीकल्चर, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे वर्ष में और राज्य के सरकारी संस्थानों में फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, पैरा मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम एवं बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन होगा.
रिजल्ट के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र का मेधा सूची जारी की गयी है। मेधा सूची bceceboard. bihar. gov. in पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स अपना रोलनंबर और जन्म तिथि डाल कर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को ऑनलाइन काउंसलिंग की सूचना बाद में जारी की जाएगी. इसके लिए वे ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें.
आपको बता दें कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी.
BCECE 2020: Rank Card of Joint[PCM/PCB]-2020 के लिए लिक करें
ऐसे चेक करें रिजल्ट और रैकं कार्ड
- कैंडिडेट्स सबसे पहले bihar.gov.in को लॉग इन करें.
- उसके बाद होम पेज पर Download Rank Card of BCECE-2020/ Download Rank Card of BCECE[LE]-2020/ Download Rank Card of DECE[LE]-2020 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज आयेगा.
- कैंडिडेट्स जन्मतिथि व रोल नंबर डालकर अपना रैंक कार्ड प्राप्त करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)