Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 12.30 बजे शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गत शुक्रवार को बताया था कि 10वीं का रिजल्ट पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का कुछ काम बाकी रह जाने से अगले 4 – 5 दिनों में किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं. इनके इस कथन से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. उससे पहले 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए एक काम की खबर आई है.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने में हो रही देरी के कारण इन स्टूडेंट्स के 11वीं के सत्र में देरी न हो, समय से इन विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो, इसके लिए बिहार के स्कूलों ने 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन लेना शुरू कर दिया है. यह प्रोविजनल एडमिशन (नामांकन) अपने ही स्कूल में कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं का किया जा रहा है. इसके लिए स्टूडेंट्स और अभिभावकों को स्कूल द्वारा मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है. साथ ही छात्र- छात्राओं और अभिभावकों की सुविधा के लिए यह जानकारी स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है.
स्टूडेंट्स का नामांकन उनके प्रीबोर्ड के अंक और आंतरिक असेसमेंट के आधार पर किया जायेगा. चूँकि बोर्ड के रिजल्ट आने में देरी हो रही है. इस वजह से कक्षा 11वीं का सत्र भी लेट न हो और यह समय से शुरू हो इस लिए यह एकदम उठाया गया है. दूसरे स्कूल के स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद ही लिया जायेगा. बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक एसबी राय ने बताया कि 11वीं के सत्र में देरी ना हो, इसके लिए अपने ही स्कूल के बच्चों का नामांकन ले रहे हैं.
बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट: आज हो सकता है जारी
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 26 मई को जारी किया जा सकता है. उनके अनुसार पोस्ट इवैल्यूएशन का कार्य पूरा न होने के कारण गत शुक्रवार को मैट्रिक रिजल्ट घोषित नहीं किये जा सके थे.
बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा में शामिल्र स्टूडेंट्स
इस वर्ष बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 7.83 लाख छात्राएं थीं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 के बीच आयोजित की गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI