HBSE 10th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के पहले स्टूडेंट्स को 27 मई तक करना होगा ये काम
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने कक्षा 10वीं के छात्रों से 27 मई तक ईमेल या वॉट्सऐप के जरिए रिप्रेजेंटेशन भेजने का दिया निर्देश. उसके बाद जारी किये जा सकते है रिजल्ट
HBSE 10th Result 2020 Update: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने से पहले स्टूडेंट्स के लिए एक अति महत्त्वूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत अनुचित साधनों के प्रयोग के संबंध में बोर्ड ने स्टूडेंट्स को रिप्रेजेंटेशन भेजने को कहा है. रिप्रेजेंटेशन 27 मई 2020 तक ईमेल या वॉट्सऐप के माध्यम से भेजा जाना है. ईमेल आईडी और वॉट्सऐप का नंबर नीचे दिया गया है. जो स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेशन नहीं भेजते हैं तो यह माना जायेगा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं कहना है.
हरियाणा बोर्ड कार्यालय में नहीं बुलाया जायेगा छत्रों को
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने यूएमसी कैंडीडेट्स को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन्हें बोर्ड ऑफिस में बुलाना संभव नही है. इसलिए इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एकेडमिक और एचओएस मार्च परीक्षाओं के लिए यूएमसी स्टूडेंट्स की सूची को प्रोफार्मा के साथ ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिप्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए जारी किया है. संबंधित स्टूडेंट्स को हरियाणा बोर्ड से प्रोफार्मा को डाउनलोड करके 27 मई तक रिप्रेजेंटेशन भेज देना चाहिए.
हरियाणा बोर्ड 10 वीं परीक्षा परिणाम: इस नंबर पर भेजें रिप्रेजेंटेशन
हरियाणा बोर्ड ने बताया कि सूची और प्रोफार्मा को संबंधित स्कूलों के साथ भी शेयर कर दिया गया है. छात्र अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करके रिप्रेजेंटेशन भेज सकते हैं या स्वयं मेल द्वारा या व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं.
- रिप्रेजेंटेशन भेजने की ईमेल आईडी – asumc@bseh.org.in
- व्हाट्सएप नंबर- 8816840349
रिप्रेजेंटेशन को हरियाणा बोर्ड कार्यालय में 27 मई तक पहुँच जाना चाहिए. छात्र की सुविधा के लिए बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया है जो निम्नलिखित है. स्टूडेंट्स इसका उपयोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कर सकते हैं.
- हेल्पलाइन नंबर 0166-4254604
कब आएगा हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट इस मई माह के अंत तक आ सकता है. हालांकि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सचिव राजीव प्रसाद ने मीडिया को बताया था कि 10वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. इसके बाद हरियाणा बोर्ड द्वारा रिप्रेजेंटेशन के संबंध में जारी सूचना के आधार पर कहा जा सकता है कि हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट 2-3 दिनों में कभी भी जारी किया जा सकता है.
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट : एक नजर
बतादें कि वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं में 57.39% स्टूडेंट्स पास हुए थे जिसमें लडकियों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 62.17 और लड़कों का प्रतिशत 53.43 रहा. इस वर्ष चार स्टूडेंट्स समान अंक (500 में से 497 अंक) पाकर संयुक्त रूप से टॉपर्स घोषित हुए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI