BHU Entrance Exam Result 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएट के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए हुई  प्रवेश परीक्षा 2020 के रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं. ये रिजल्ट बीएचयू के ऑफिशियल  पोर्टल bhuonline.in पर जारी किए गए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल पोर्टल bhuonline.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं.


आपको यह भी बता दें कि बीएचयू के जिन प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए हैं वे प्रवेश परीक्षाएं 24 अगस्त 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक देश के कुल 202 शहरों में आयोजित की गई थीं. ज्ञात हो कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से बीएचयू में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा 2020 कई दफा स्थगित होने के बाद इसे दो चरणों में आयोजित किया गया था. ये प्रवेश परीक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई थीं.




बीएचयू के इन कोर्सेज में दाखिले के लिए जारी किए गए हैं रिजल्ट- बीएचयू के जिन पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए रिजल्ट जारी किए गए हैं वे इस तरह से हैं-


एमए हिंदी, मराठी, पाली, संस्कृत सहित अन्य पाठ्यक्रम, एम कॉम, एमएससी फिजिक्स, आचार्य के सभी पाठ्यक्रम, एमसीए, एमएससी (एजी), एमटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, एम कॉम, एमएड, एमबीए कॉमर्स, एमएससी / एमटेक इन फ़ूड टेक्नोलॉजी, एमएससी स्वायल साइंस और एमएससी एनवायरमेंटल साइंसेज सहित अन्य कोर्सेज के रिजल्ट जारी किए गए हैं.


बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए जारी किए इन प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट के बारे में बीएचयू के संयुक्त कुलसचिव (प्रवेश परीक्षा) के हवाले से बताया गया कि पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए सम्बंधित सभी अभ्यर्थी बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल से अपने प्राप्तांक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


नोट- वहीँ बीएचयू में दाखिले के लिए 09 सितंबर 2020 से 18 सितंबर 2020 तक हुई दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा के भी रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI