BHU UET/PET Answer Key 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने एकेडमिक ईयर 2020-21 में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए कराई गई प्रवेश परीक्षाओं की प्रोविजनल ‘आंसर की’ को जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय ने जारी किए गए प्रोविजनल ‘आंसर की’ को अपने ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर भी अपलोड कर दिया है. ऐसे छात्र जिन्होंने BHU की यूजी या पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए BHU प्रवेश परीक्षा-2020 में हिस्सा लिया था वे छात्र BHU की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर प्रोविजनल ‘आंसर की’ डाउनलोड करके अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यूजी और पीजी के कोर्सेज में दाखिले के लिए BHU प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त 2020 को किया गया था.
छात्र दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति:
BHU ने प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी करते हुए यह भी कहा है कि जारी किए गए ‘आंसर की’ के बारे में, प्रवेश परीक्षा में शामिल यदि किसी छात्र को किसी क्वेश्चन के दिए गए आंसर पर आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति विश्वविद्यालय की तरफ से आपत्ति लेने के लिए जारी किए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. BHU ने जारी किए गए प्रोविजनल ‘आंसर की’ पर आपत्ति दर्ज कराने के मामले में समय सीमा भी तय किया है. जिसके मुताबिक जारी किए गए प्रश्नों या अनंतिम उत्तर कुंजी पर छात्र अपनी आपत्ति 09 सितंबर 2020 से लेकर 11 सितंबर 2020 समय 23:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय ने यह भी साफ कर दिया है कि जारी किए गए प्रोविजनल ‘आंसर की’ पर 11 सितंबर 2020 के बाद की गई कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
आपत्ति के लिए जमा करना होगा ऑनलाइन शुल्क:
विश्वविद्यालय का कहना है कि जो भी छात्र जारी किए गए ‘आंसर की’ पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं उन्हें 100/- रुपये प्रति प्रश्न की दर से प्रोसेसिंग शुल्क भी जमा करना होगा. प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI