BHU UET Result 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट (UET) 2020 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. बीएचयू ने UET 2020 के यह रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर घोषित किए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो UET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट: UET 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी, ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर BHU UET 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर BHU UET Result 2020 पर सबमिट कर दें. सबमिट करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. अभ्यर्थी भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें.


बीएचयू ने इन कोर्सेज में दाखिले के लिए घोषित किए हैं रिजल्ट: बीएचयू ने जिन स्नातक स्तरीय कोर्सेज में दाखिले के लिए रिजल्ट घोषित किए हैं वे इस तरह से हैं-


बीकॉम (ऑनर्स) / बीकॉम (ऑनर्स) फाइनेंसियल मार्केट मैनेजमेंट (133), बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स ग्रुप (181), बीएससी (ऑनर्स) बायो ग्रुप (182), बीए एलएलबी (ऑनर्स) (137), बीए (ऑनर्स) आर्ट्स / सोशल साइंसेज (101) और बीएससी एजी (ऑनर्स) (135) के रिजल्ट घोषित किए गए हैं.


काउंसलिंग: बीएचयू के जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक PET 2020 के तहत आने वाले डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रोसेस 08 अक्टूबर 2020 से जबकि UET 2020 के तहत आने वाले डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रोसेस 10 अक्टूबर 2020 से शुरू होने की संभावना है. काउंसलिंग से सम्बंधित शेड्यूल बाद में bhuonline.in पर जारी किया जाएगा. इसीलिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बीएचयू की तरफ से यह सलाह भी दी गई है कि अभ्यर्थी,  काउंसलिंग से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें.


 Odisha JEE 2020: आज जारी होगा ओडिशा जेईई एडमिट कार्ड, स्टूडेंट्स ojee.nic.in से करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI