Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मई तक स्थगित, जानें कब जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने माध्यमिक (10 वीं) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है.
Bihar Board 10th Class evaluation 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा संचालित कक्षा 10वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बारे में बिहार बोर्ड ने आज दिनांक 4 मई को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की स्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.
विदित हो कि इससे पहले भी कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड ने वार्षिक माध्यमिक (10 वीं) परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 03 मई 2020 तक स्थगित कर दिया था. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त हुआ था और तीसरा चरण 4 मई से लागू होकर 17 मई को समाप्त होना है.
बिहार बोर्ड द्वारा 4 मई को जारी नोटिस फैसले से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और मूल्यांकन केन्द्रों के केंद्र निदेशकों को अवगत करा दिया गया है.
आपको यह भी बतादें कि 16 अप्रैल को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि वार्षिक माध्यमिक (10 वीं) परीक्षा की 75 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद 3 से 4 दिन में मूल्यांकन और मैट्रिक का रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा. यदि लॉकडाउन न बढ़ता, तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 मई तक घोषित किया जा सकता था. परन्तु लॉकडाउन की समय सीमा 17 मई तक बढ़ा दी गई है. इसलिए अब यह रिजल्ट 20 मई के बाद ही घोषित हो पायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI