BSEB Bihar Board 10th result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 3 मई तक स्थगित कर दिया है. बिहार विद्यालाय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के कारण देश में फिर से 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है.

बतादें कि इसके पहले बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया गया था. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2020 को देश के नाम दिए संबोधन में पुनः 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया. इस कारण बिहार बोर्ड ने फिर एक बार लॉक डाउन तक मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया.

मूल्यांकन से संबंधित जानकारी बोर्ड द्वारा पत्र के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और केंद्र निदेशकों को दे दी गई है.

विदित है कि बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की करीब आधे से अधिक कापियों का मूल्यांकन किया जा चुका है. यदि देश और प्रदेश की स्थितियां अनुकूल रहीं तो शेष कापियों का मूल्यांकन 3 मई के बाद करवाया जायेगा. इसके बाद रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तिथि के सम्बन्ध में बोर्ड की ओर से कोई अधिकारिक सूचना नहीं निर्गत की गई है.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की कापियों का मूल्यांकन  7 मार्श से प्रारंभ किया गया था. जिसे 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाना था. परन्तु शिक्षकों के हड़ताल और लॉक डाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने एक आदेश निर्गत कर इसे 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था.

स्मरण रहे कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. तथा वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी किये गए थे.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI