Bihar Board 10th result 2020 Latest Update: बिहार बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि कल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 38 जिलों के परीक्षार्थियों की कॉपियां बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के पटना कार्यालय में कल दिनांक 18 मई को पहुंच गई है. ये कॉपियां फिर चेक की जा रहीं हैं. बिहार बोर्ड (BSEB) रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. टॉपर्स की मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है. मेरिट लिस्ट के तैयार होने के बाद बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा.


Bihar Board 10वीं के पिछले साल (2019) के कुछ आंकड़े 

  1. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ -1,368

  2. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी -16,35,070

  3. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया - 15,29,393

  4. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया - 16,60,609

  5. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में पास हुये कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 13,20,036

  6. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या - 6,36,046

  7. Bihar Board (बिहार बोर्ड) कक्षा 10वीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या - 6,83,990

  8. Bihar Board (बिहार बोर्ड) में कुल फेल स्टूडेंट्स की संख्या - 3,14,813

  9. Bihar Board (बिहार बोर्ड) 10वीं में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या - 7,83,034

  10. Bihar Board (बिहार बोर्ड) 10वीं में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या - 7,46,359

  11. Bihar Board (बिहार बोर्ड) 10वीं में थर्ड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स - 4,54,450

  12. Bihar Board (बिहार बोर्ड) 10वीं में फर्स्ट डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स - 2,90,660

  13. बिहार 10वीं की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 7,54,978

  14. बिहार 10वीं की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या - 7,74,415

  15. बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ -38

  16. सेकेंड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स - 5,56,131


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी यहीं से इसे चेक कर सकेंगें. परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अनुक्रमांक, डेट ऑफ़ बर्थ, स्कूल कोड या सेंटर कोड की आवश्यकता पड़ सकती है.


आज किसी भी वक्त सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


बिहार बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तैयारी अब अंतिम चरण में  है. मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद किसी भी वक्त बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने हर जिले से टॉपर्स की कॉपियों को मंगवा लिया कर इन कॉपियों को दोबारा चेक कर लिया है. चेक करने के बाद स्टेट लेवल के टॉपर्स का इंटरव्यू लिया गया.


बोर्ड के सूत्रों से पता चला है कि करीब आधे मेधावी स्टूडेंट्स का इंटरव्यू भी हो चुका है. शेष स्टूडेंट्स का इंटरव्यू मंगलवार तक ख़त्म हो जाने की उम्मीद है. मेरिट लिस्ट का काम और अंकों का वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद रिजल्ट को किसी भी समय जारी किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI